Sangeet Som says Taj Mahal was built by Traitors | वनइंडिया हिंदी

2017-10-16 7

BJP Leader Sangeet Som is in limelight for his controversial statement on Taj Mahal. Sangeet said it has been build by Traitors in India. Know what else this leader has said about Taj Mahal and Mughals.

संगीत सोम एक बार फिर से विवादों में हैं. दरअसल सोम ने ताजमहल पर विवादित बयान देते हुए कहा है कि ताजमहल भारतीय धरोहर नहीं है, क्योंकि इसका निर्माण भारतीयों ने नहीं करवाया है. उनके इस बयान से राजनीति लगातार गरमाती जा रही है.